PM मोदी ने दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी , काजीरंगा कॉरिडोर की रखी नींव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नागांव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ आसाम के नागांव जिले के कालियाबोर में नेशनल हाईवे 715 के कालियाबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन को 4-लेन करने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की भी नींव रखी. इस प्रोजेक्ट की कीमत 6,950 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

86 किलोमीटर लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर्यावरण का ध्यान रखने वाला एक नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट है. इसमें 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर होगा जो काजीरंगा नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा, 21 किलोमीटर का बाईपास सेक्शन होगा, और मौजूदा एनएच-715 हाईवे सेक्शन को 30 किलोमीटर चौड़ा करके दो से चार लेन किया जाएगा.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘असम के सामने आज एक बड़ी चुनौती है. यह असम की पहचान और संस्कृति को बचाने की चुनौती है. जिस तरह से असम में बीजेपी सरकार घुसपैठ से निपट रही है, उसकी तारीफ हो रही है. यही नहीं हमारे जंगलों को बचा रही है, हमारे धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ढांचों को बचा रही है, और उन्हें कब्जे से आजाद करा रही है.’ उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.कहा, ‘सिर्फ सरकार बनाने और कुछ वोट जीतने के लिए, उन्होंने आपकी जमीन घुसपैठियों को दे दी. घुसपैठिए असम के साथ-साथ देश के लिए भी बहुत बड़ा खतरा हैं. आपको कांग्रेस से सावधान रहने की ज़रूरत है.’

News 7
Author: News 7

Leave a Comment

और पढ़ें

Orpheus Financial