भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच गतिरोध बना हुआ है. BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच न खेलने की जिद पर अड़ा हुआ है जबकि आईसीसी का कहना है कि शेड्यूल तय होने के बाद उसमें बदलाव करना संभव नहीं है.
इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है ये गतिरोध 21 जनवरी तक खत्म हो जाएगा, क्योंकि आईसीसी ने इस मामले पर दो दिनों में फैसला लेने जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को दोनों पक्षों के बीच एक मीटिंग हुई थी, जिसमें BCB से कहा गया है कि वो 21 जनवरी तक अपना फैसला कर लें कि उनको भारत में वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं. जिसके बाद ICC रैंकिंग के आधार पर एक रिप्लेसमेंट टीम का नाम बताएगा, जो शायद स्कॉटलैंड होगी.
बता दें कि पिछले सात दिनों में दोनों के बीच हुई दूसरी मीटिंग में, BCB अपने इस रुख पर कायम रहा कि वह यह बड़ा टूर्नामेंट खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर श्रीलंका में, क्योंकि वे को-होस्ट हैं. BCB ने भारत में खेलने के लिए सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था, लेकिन ICC इस फैसले पर कायम है कि ओरिजिनल शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में हैं जहां उसके तीन मैच कोलकाता में हैं और चौथा मैच मुंबई में, लेकिन मीटिंग के दौरान ही बीसीबी ने आईसीसी से ये भी अनुरोध किया था कि उनको ग्रुप सी से निकाल कर ग्रुप बी में आयरलैंड से बदल दिया जाए. जिनके सारे मैच श्रीलंका में ही होने हैं, लेकिन आईसीसी ने उस अनुरोध को भी खारिज कर दिया.
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने BCCI के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया. इसके जवाब में, बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया और अपने देश में IPL के ब्रॉडकास्ट को भी सस्पेंड कर दिया.
हैं.









