UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाईद अल नाहयान पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान सोमवार को दिल्ली पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

यूएई के राष्ट्रपति भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर उच्चस्तरीय वार्ता होनी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख महोम्मद बिन जायद अल नहयान आज आज भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं। बता दें कि यह दौरा महज दो घंटे का है। पीएम मोदी ने खुद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा जैसे महत्वपर्ण जैसे कई मुद्दों पर हाई लेवल मीटिंग होनी है।

शेख मोहम्मद का राष्ट्रपति बनने के बाद भारत का यह तीसरा दौरा है. हालांकि पिछले एक दशक में उनकी यह पांचवीं यात्रा है. इस दौरे को भारत और यूएई के संबंधों में काफी अहम माना जा रहा है. हाल के वर्षों में दोनों के बीच कई उच्चस्तरीय दौरे हुए हैं.

 

News 7
Author: News 7

Leave a Comment

और पढ़ें

Orpheus Financial