सिंगूर रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- ‘हर कोई बंगाल में TMC का महाजंगल राज खत्म करना चाहता है’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल: सिंगूर में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस के ‘कुशासन’ से तंग आ चुके हैं और पार्टी को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं. हमें पश्चिम बंगाल और देश के विकास के लिए वंदे मातरम् को मंत्र बनाना होगा.

पश्चिम बंगाल में हर कोई तृणमूल कांग्रेस के 15 साल के ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है,

टीएमसी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस केंद्र में संप्रग सरकार का हिस्सा रही थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया. मैं बंगाल की जनता की सेवा करना चाहता हूं, लेकिन तृणमूल सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचने से रोक रही है.”

इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि सभी केंद्रीय परियोजनाएं पश्चिम बंगाल के विकास में तेजी लाएंगी. पीएम ने कहा किकेंद्र सरकार पूर्वी भारत के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रही है.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही कोलकाता को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली तीन अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

News 7
Author: News 7

Leave a Comment

और पढ़ें

Orpheus Financial