महाराष्ट्र: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की प्रधानमंत्री बनेगी. भारतीय संविधान की समावेशिता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने यह बात कही.
महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी सभा में बोलते हुए, ओवैसी ने तर्क दिया कि पाकिस्तान के संविधान में ऐसी समावेशिता का प्रावधान नहीं है, जो अन्य धर्मों के लोगों को उच्च पदों पर आसीन होने से प्रतिबंधित करता है.
उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान का संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और बाबा साहब का संविधान कहता है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है. उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने.”
ओवैसी ने आगे कहा कि जो लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं, उनका अंत होगा और जब प्रेम आम हो जाएगा, तो लोगों को एहसास होगा कि,उनके लोगों के दिमाग को कैसे जहर दिया गया था. उन्होंने कहा कि, मुसलमानों के खिलाफ फैलाया जा रहा नफरत ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है. ओवैसी ने कहा कि, नफरत फैलाने वालों का अंत जरूर होगा. ओवैसी ने कहा कि, जब प्रेम आम हो जाएगा, तब उन्हें एहसास होगा कि लोगों के दिमाग में किस तरह जहर घोला गया था.
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बीजेपी ने पलट वार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें चुनौती दी कि वे किसी ‘पसमांदा’ मुस्लिम या हिजाब पहनने वाली महिला को एआईएमआईएम का अध्यक्ष बनाकर दिखाएं.
बता दें कि,मुंबई में होने वाले आगामी नगर निगम चुनावों के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से रैली कर रही है. 15 जनवरी को चुनाव होंगे और जिनके नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.










