सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस को उसका 19वां विनर मिल गया है. बीती 7 दिसंबर की रात को बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी के लिए गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच खिताबी जंग देखने को मिली थी. सलमान खान ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए गौरव खन्ना का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया. इसी के साथ टीवी के स्टार एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बने. बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले तकरीबन सभी कंटेंटेट्स पहुंचे थे, जिन्होंने विनर गौरव खन्ना को जीत की बधाई भी दी.
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट टॉप 5 कंटेस्टेंट्स थे. वहीं, अमाल मलिक, प्रणित और तान्या खिताबी जंग से एक के बाद एक बाहर होते गए और आखिर में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच आखिरी मुकाबला हुआ है. आखिर में गौरव खन्ना को विनर घोषित किया गया।
वहीं, अपनी इस बड़ी जीत के बाद गौरव खन्ना ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी दिखलाई और उनके हवाले से उनकी टीम ने फैंस का शुक्रियादा करते हुए लिखा है, ‘तीन महीने का सफर आखिरकार खत्म हो ही गया और कैसा अंत हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है, वे पूछते रहे, जीके क्या करेगा?, और जैसा कि हम हमेशा कहते थे, जीके हम सबके लिए ट्रॉफी घर लाएंगे. उन्होंने ऐसा किया भी, यह सफर बेहद खूबसूरत रहा है, हमने गौरव के साथ हर दिन, हर उतार-चढ़ाव, हर ताकत और गरिमा के पल को जिया है और आज यह जीत बेहद खास लग रही है, यह हर उस व्यक्ति की जीत है, जिसने उन पर विश्वास किया, जिन्होंने वोट दिया, जो उनके साथ खड़े रहे, जिन्होंने उनके सपने को अपना बनाया, आज हम सिर्फ एक ट्रॉफी का जश्न नहीं मना रहे हैं, हम विश्वास, प्रेम और एकजुटता का जश्न मना रहे हैं, हम साथ मिलकर जीत रहे हैं, तहे दिल से शुक्रिया’.










