कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान दिवस कार्यक्रम में आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पीछे का वास्तविक इरादा NRC लागू करना है.
संविधान दिवस के मौके पर रेड रोड पर बीआर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘स्वतंत्रता के इतने सालों बाद लोगों की नागरिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.’’
पहले एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि जब डेमोक्रेसी खतरे में हो, समाजवाद खतरे में हो, और संघवाद को बुलडोजर से दबाया जा रहा हो तो लोगों को संविधान से मिली मूल्यवान मार्गदर्शन को बचाना चाहिए.
बनर्जी ने कहा कि संविधान देश की रीढ़ है, जो भारत की संस्कृतियों, भाषाओं और समुदायों की विविधता को बहुत अच्छे से एक साथ जोड़ता है.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, , “आज, इस संविधान दिवस पर, मैं हमारे महान संविधान, उस महान दस्तावेज़ को, जो हमें भारत में जोड़ता है, अपना गहरा सम्मान और श्रद्धांजलि देती हूं. मैं आज हमारे संविधान के दूरदर्शी निर्माताओं, खासकर इसके मुख्य आर्किटेक्ट डॉ. बी.आर. अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि देती हूं।










