सीएम ममता बनर्जी ने चीफ जस्टिस सूर्यकांत से की अपील, ‘संविधान, न्यायपालिका और लोकतंत्र की कीजिए रक्षा’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत से देश के संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा करने की अपील की है. शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के स्थायी ढांचे का औपचारिक उद्घाटन किया.

कलकत्ता हाई कोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, ममता बनर्जी ने चीफ जस्टिस सूर्यकांत से भारत की जनता को एजेंसियों द्वारा जानबूझकर निशाना बनाए जाने से बचाने का भी आग्रह किया. ममता ने जस्टिस सूर्यकांत से कहा कि,कृपया वे देश के संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, इतिहास और भूगोल को आपदा से बचाएं.

ममता ने जस्टिस कांत से कहा, “आप (मुख्य न्यायाधीश) हमारे संविधान के संरक्षक हैं, हम आपकी कानूनी देखरेख में हैं. कृपया जनता की रक्षा करें.” इस समारोह में न्यायमूर्ति कांत भी उपस्थित थे. ममता ने आगे कहा, “आजकल मामलों के निपटारे से पहले मीडिया ट्रायल का चलन है. इसे भी रोकना होगा.”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय कानून मंत्री के समक्ष बोलते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “केंद्रीय मंत्री यहीं बैठे हैं… कृपया बुरा न मानें, लेकिन केंद्र सरकार हमें धनराशि नहीं देती. फिर भी, हम विभिन्न न्यायिक ढांचे का निर्माण कर रहे हैं. हम नए न्यायालयों का निर्माण कर रहे हैं.”

 

News 7
Author: News 7

Leave a Comment

और पढ़ें

Orpheus Financial