हरियाणा- अजय चौटाला ने दिया विवादित बयान, “बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका की तरह इन शासकों को गद्दी से उतार कर सड़कों पर दौड़ाकर पीटना पड़ेगा.”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महेंद्रगढ़: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने विवादित बयान दिया है. महेंद्रगढ़ में आयोजित युवा योद्धा सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा “शासकों को गद्दी से खींचकर सड़कों पर दौड़ाकर पीटने का काम करना पड़ेगा. इनको देश छोड़ने पर मजबूर करने का काम करना पड़ेगा. जिस तरीके से बांग्लादेश नेपाल और श्रीलंका में हुआ. ऐसा ही आंदोलन यहां करना पड़ेगा.”

अजय चौटाला ने कहा “अब बदलाव की जरूरत है. बदलाव आप लोग लेकर आएंगे. आप और हम सभी मिलकर लेकर आएंगे, तभी बदलाव आएगा. इसके लिए अब वो समय आ गया है कि अपने आप को संगठित करो, इकट्ठा करने का काम करो और जब मौका आए, जिस तरह से हमारे पड़ोसी मुल्कों में श्रीलंका में जिस तरह से नौजवानों ने वहां की सरकार का तख्तापलट करके, रातों-रात उन्हें भगाने पर मजबूर किया. जिस तरह से बांग्लादेश के नौजवानों ने सरकार का तख्तापलट कर उन शासकों के देश छोड़ने को मजबूर किया. जिस तरीके से नेपाल में वहां के नौजवानों ने लामबंद हो कर के ना केवल उनको पीटने का काम किया, बल्कि रातों-रात देश छोड़ने के लिए मजबूर किया. इसी तरीके से इन शासकों को गद्दी से खींच कर उतार करके सड़कों पर दौड़ा कर पीटने का काम करना पड़ेगा. इनको देश छोड़ने पर मजबूर करने का काम करना पड़ेगा. तभी जाकर हमारा इस कुशासन से पीछा छूटेगा.”

अजय सिंह चौटाला के विवादित बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा “इस पर कार्रवाई होगी या नहीं, इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन किया जाएगा. लोग खुद इसकी निंदा करेंगे. चौटाला जी ने एक बार कहा था, ‘मैं सारे घाव सह लूंगा, लेकिन वोटों का घाव नहीं सहूंगा.’ इनको वोट की चोट लगी हुई है, इसलिए ये बौखलाए हुए घूम रहे हैं. घर में इन लोगों ने आतंक मचाया हुआ है. आपस में सिर फुटव्वल हो रहा है.”

News 7
Author: News 7

Leave a Comment

और पढ़ें

Orpheus Financial